अवैध संबंध में गई जान मृतक का भाई निकला कातिल
सुलतानपुर।रिश्ते को कलंकित करने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार हुआ है। बड़े भाई की हत्या में छोटा भाई गिरफ्तार हुआ है। पत्नी का छोटे भाई से अवैध संबंध के आरोप को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के सेवकरी गांव का है जहां 13/14 जुलाई की रात हुई शिव कुमार सिंह(39) हत्या के सम्बंध में मु0अ0सं0 237/20 धारा-302 भादवि दर्ज हुआ था।घटना में वांछित लखनेपुर निवासी अभियुक्त देव कुमार सिंह पुत्र उदयभान सिह गिरफ्तार हुआ है।
प्रवासी युवक का मिला शव घर से थोड़ी दूर पर अधिक जानकारी के लिए पढ़ें
उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी,एक अदद मोबाइल बरामद हुआ है।खुलासा करने वालों में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ,उ0नि0 कृष्णप्रसाद वर्मा ,उ0नि0महेन्द्र कुमार ,हे0का0सिराज हसन का0अजीत कुमार ,का0रामप्रकाश ,का0सत्यवारी ,म0का0मोनिका आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं