एसपी ने जनपद भ्रमण के समय बुजुर्ग और बच्चों को दिया मास्क
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/सुरक्षा दृष्टिगत अस्थाई जेल फरीदीपुर का निरीक्षण किया तथा डियुटी में लगे अधिकारी/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक ने जनपद में भ्रमण कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया।
गोलाघाट,टेढुईमोड, थाना मोतिगरपुर क्षेत्र तथा थाना क्षेत्र दोस्तपुर में संघन चेकिग की गयी तथा जनता के लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव के सम्बंध में जागरुक किया तथा मास्क का प्रयोग करे । सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलने हेतु लोगों से अपील की पुलिस अधीक्षक ने थानाक्षेत्र जयसिहंपुर अन्तर्गत पडने वाले कन्टेटमेन्ट जोन सेमरी बाजार का का भ्रमणकर डियुटी में लगे अधिकारी /कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । भ्रमण के दौरान छोटी बच्ची व बुजुर्ग व्यक्ति मिले जिसके पास मास्क नही था पुलिस अधीक्षक ने मास्क वितरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं