सीएम ने दी शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धाजंलि और शहादत को किया नमन
कानपुर में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, अपराधियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : प. श्रीकान्त शर्मा
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर जल्द दिलाया जाएगा न्याय शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये, आश्रित को असाधारण पेंशन और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी
24 करोड़ प्रदेशवासियों की रक्षा को समर्पित पुलिकर्मियों को नमन कानपुर में अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए, 8 पुलिस अधिकारियों व जवानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को नमन किया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर इस कठिन घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें। घायल पुलिसकर्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के प्रयासों में पुलिसकर्मियों का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि दोबारा कोई अपराधी हमारे जांबाज जवानों के साथ ऐसी कायरतापूर्ण हरकत को अंजाम देने का साहस भी न कर पाये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये, आश्रित को असाधारण पेंशन और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की घोषणा की है।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरी सरकार व प्रदेश शोक संतप्त परिजनों के साथ है। वो देवेंद्र कुमार मिश्र, महेश यादव, अनूप कुमार, नेबूलाल, सुल्तान सिंह, राहुल, जितेंद्र पाल सिंह, बबलू की शहादत को नमन करने के साथ घायल पुलिसकर्मियों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं