ब्रेकिंग न्यूज

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस" पर हुआ पौधरोपण

सुलतानपुर।हरियाली की कमी की वजह से पर्यावरण का संतुलन प्रतिदिन बिगड़ रहा है ।जिसके कारण मौसम में बदलाव की स्थिति पैदा हो रही है। जमीन, जंगल और जल के बिना प्रकृति अधूरी है। यह तभी संभव है जब हम प्रकृति के संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान कर सकें। इसलिए विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर रोपे गए पौधे, प्राकृतिक संपदाओं के उचित प्रयोग, विलुप्त होते जीव-जंतु व वनस्पति की रक्षा का संकल्प लें। यह बातें धम्मौर मंडल के पिकौरा गांव स्थित महामाई धाम पर पौधारोपण करते हुुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी ने कही। मंडल अध्यक्ष नंदलाल पाल के संयाेजन में आयोजित कार्यक्रम में धाम परिसर में शमी, नीम, बेल, पीपल, पाकड़ व  बरगद के 21 पौधे रोपे गए। जिपं सदस्य सुनील वर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह समझना होगा कि पर्यावरण के स्वच्छ रहने पर ही धरती पर जीवन संभव है। बरगद व पीपल के पेड़ जहां हमे पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन देते हैं वहीं बेल व शमी के पेड़ शुभ माना जाता है।कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ हमें पेड़ बचाने की अधिक आवश्यकता है। इस मौके पर महेश सिंह, रामप्रकाश वर्मा, राजेश तिवारी, सुरजीत वर्मा,आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं