ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क़ोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री के स्टाफ़ और उनके करीबी अधिकारियों के क़ोरोना टेस्ट तेज़ी से कराए जा रहे हैं. शिवराज सिंह पिछले कुछ दिनों से रोज़ पार्टी दफ़्तर जा रहे थे जहां पर वो कांग्रेस से आने वाले विधायकों को भाजपा में शामिल करवा रहे थे. अब पार्टी के पदाधिकारियों को भी चिंता हो गयी है.शिवराज सिंह के इस तरह पॉजिटिव आने से प्रदेश के सारे कामकाज ठप होने की आशंका बन गयी है. हालांकि सीएम शिवराज जाने से पहले अपने वरिष्ठ मंत्रियों भूपेन्द्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा के ज़िम्मे सारा कामकाज सौंप गए हैं.CM ने ट्वीट किया, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं.मुख्यमंत्री तक ये कोरोना कैसे पहुंचा इसकी जांच भी की जाएगी. शिवराज सिंह को मधुमेह की बीमारी है जिसके कारण उनको अब भोपाल के कोविड डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. डॉक्टरों की बड़ी टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखेगी.


कोई टिप्पणी नहीं