ब्रेकिंग न्यूज

48 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव जिसमें 41 कर्मी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के


सुलतानपुर।जनपद में फिर फूटा कोरोना बम। 48 नये मिले कोरोना मरीज। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कैम्प कार्यालय 41 कर्मियों को हुआ कोरोना। जिले में अब तक 349 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज जनपद में 414 सैंपल का परिणाम नेगेटिव आया और 48 का परिणाम कोरोना पॉजिटिव आया। जिसमें 41 लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के है । जीआईसी कॉलोनी गोराबारिक सिविल लाइन गंदा नाला के एक एक व्यक्तियों   की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। जनपद में इस समय 349 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित। जिसमें से 195 ठीक  होकर घर जा चुके हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है 146 लोगों का इलाज कोविड केयर हॉस्पिटल में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं