ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 नए पॉजिटिव केस सामने आए


नई दिल्ली। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण का आंकड़ा 14 लाख के पार कर गया है। वहीं रविवार को इस महामारी से 708 मरीजों की मौत हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 14,35,453 मामले हैं। इनमें 4,85,114 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 9,17,568 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस महामारी से अभी तक 32,771 मरीजों की मौत हो गई है।अकेले महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 9431 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले 3,75,799 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि राज्य में वायरस ने 267 और लोगों की जान ले ली, जिससे राज्य में मृत्यु का आंकड़ा 13,656 तक पहुंच गया।कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,371,276), ब्राजील (2,419,901) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.

कोई टिप्पणी नहीं