ब्रेकिंग न्यूज

कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलिया में आजमगढ़ मण्डल की कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और डोर-टू-डोर सर्वे पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इसके लिए टीमें बनाकर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने और क्षेत्र में उनके कार्य पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री  ने संचारी रोग विभाग के निदेशक को आजमगढ़, मऊ एवं बलिया जनपद में मिली कमियों को 48 घंटे के अन्दर दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शत प्रतिशत होनी चाहिए। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में नाम, पता व मोबाइल नम्बर सही हो। प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव मरीज को चिन्हित कर आइसोलेट करें। मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार हो। फैसिलिटी सेंटर में असुविधा नहीं होनी चाहिए। शौचालय हमेशा साफ सुथरा रहे। मरीजों को समय से गुणवत्तापूर्ण भोजन, मनोरंजन के लिए टीवी, अखबार उपलब्ध कराया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रतिदिन जिलाधिकारी व सीएमओ बैठकर समीक्षा करें साथ ही मण्डलायुक्त व डीआईजी प्रतिदिन किसी न किसी जनपद में भ्रमण कर हर गतिविधि पर नजर रखें। प्रवर्तन कार्य में तेजी लाएं। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाएं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक एल-1 अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल से कनेक्ट कर सुविधाओं पर नजर रखें। कोरोना से मृत्यु के बाद शव के निस्तारण में भी अनावश्यक देरी नहीं हो।मुख्यमंत्री  ने बलिया में एल-2 अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने और हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा सुनिश्चित करने तथा इसी प्रकार एल-1 फैसिलिटी सेंटर के भी 50 फीसदी बेड्स पर ऑक्सीजन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं