ब्रेकिंग न्यूज

कोविड-19 के नियंत्रण में लगाये गये अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की डीएम ने


सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज सायंकाल पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कोविड-19 के नियंत्रण में लगाये गये अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों के समस्त 25 वार्डों में लगाये गये जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गलीवार, मुहल्लावार सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करायें, जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग, लाक्षणिक एवं गैर लाक्षणिक का विवरण भी सम्मिलित होना चाहिये। सभी अधिकारी निर्धारित क्षेत्र में सार्वजनिक उदघोषणा प्रणाली (पी0ए0 सिस्टम) के माध्यम से निरन्तर जन जागरूकता अभियान संचालित कराते रहें। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त गॉव एवं मजरों में क्लोरीन युक्त जल उपयोग में लायें, एन्टीलार्वा का छिड़काव करायें, सी0डी0आर0 निकालकर डिटेल तैयार करें। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, हेल्प डेस्क की स्थापना तथा सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 लालजी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी के0के0 सिंह चौहान, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं