13 वर्षीय बालिका सहित 21 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
सुलतानपुर।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि 17 एवं 18 जुलाई 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोबाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 647 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 626 निगेटिव तथा 21 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में कार्यालय पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर में कार्यरत ए0एस0आई0एम0 के पद पर कार्यरत 2 व्यक्तियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो यह दोनों व्यक्तियों का स्थायी निवास लखनऊ में हैं। ग्राम कजियापुर भदैया सुलतानपुर में एक 47 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई जो दिनांक 09 जुलाई 2020 को कुर्ला पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन द्वारा प्रयागराज पहुंचे फिर वहां से प्राइवेट कार द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2020 को जनपद सुलतानपुर पहुचे । सिविल लाइन सुलतानपुर की एक 60 वर्षीय महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो रामराजी विद्यालय में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। श्याम नगर नई बस्ती इलाहाबाद रोड एफ0सी0 आई0 गोदाम के सामने दूबेपुर के एक 34 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो डा0 सी0एल0 रस्तोगी के अस्पताल में कार्यरत हैं। सराय मस्जिद के सामने चिकमण्डी सुलतानपुर की एक 24 वर्षीय गर्भवती महिला में कोविङ-19 की पुष्टि हुई है। सफीपुर चांदा पी0पी0 कमैचा की माँ-बेटी में कोविड-19 की पुष्टि हुई जो पूर्व में कोविङ-19 पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आयीं थी। कंचन नगर कोइरीपुर पी०पी० कमैचा के 2 भाइयों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। डाक खाना गली हजरतगंज, कोइरीपुर सुलतानपुर के एक 65 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कैम्प कार्यालय-2 विरसिंहपुर जयसिंहपुर सुलतानपुर में कार्यरत 04 कर्मियों एवं कैम्प कार्यालय-1 ग्राम अरवल कीरी करवत कूरेभार में कार्यरत 03 कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं गन्दानाला रोड सुलतानपुर में 13 वर्षीय बालिका में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो पूर्व में कोविड-19 पॉजिटिव आये अपने चाचा के सम्पर्क में आयीं थीं। कर्मयोगी नगर, मुन्ना नारियल वाली गली की एक 45 वर्षीय महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जो मेजरगंज वार्ड नं0 24 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत है। ग्राम करमपुर परवरभार दूबेपुर सुलतानपुर के एक 29 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।UPCOVID19TRACKS.IN PORTAL पर 03 केस अंकित किया गया है। प्रथम एक 43 वर्षीय व्यक्ति जो बैंक ऑफ बड़ौदा कानपुर में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है इनका स्थायी पता पूरेभोज तिवारी पोस्ट बबरी कुड़वार का है किन्तु यह पिछले होली से सुलतानपुर नहीं आये है और यह वहीं निवास कर रहे हैं और यह आइसोलेशन में हैं। द्वितीय ग्राम खालिसपुर दुर्गा ब्लाक जयसिंहपुर के एक 36 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि एस0आर0एल0 लैब द्वारा हुई जो कि लखनऊ के मेयो हास्पिटल में भर्ती है और इनका स्थायी पता खसरा नं0 455 गीता कालोनी, चिन्मय रिजार्ट के पीछे अहिमामऊ लखनऊ है। तृतीय स्थायी निवास तिरहुत बाजार बल्दीराय की एक 28 वर्षीय व्यक्ति है जिनका वर्तमान निवास गीता बिहार कालोनी सुलतानपुर रोड लखनऊ है जिन्होंने आर0एम0एल0 लैब द्वारा जांच करायी जिनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है यह पिछले दो माह से अपने गांव नहीं आये हैं। मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनाये रखें और स्वस्थ रहें।
कोई टिप्पणी नहीं