पांच अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया एक अवैध पिस्टल के साथ
अमेठी।पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/तिलोई अर्पित कपूर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 4 जून को प्र0नि० अजीत सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह, नि0 देवेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल, थानाध्यक्ष कमरौली ने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 173/20 धारा 147, 302,201 120बी, 34 भादवि में प्रकाश में आये वांछित 5 अभियुक्त 1.बृजेश पाण्डेय उर्फ बृजेन्द्र पुत्र रामचन्द्र पाण्डेय 2. शिवम पुत्र त्रिलोकी सिंह 3.अमन सिंह पुत्र अरविन्द सिंह 4. बृजेन्द्र सिंह पुत्र राम सुमेर सिंह 5. शादाब पुत्र मो० नसीम को कार स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या यूपी 33 AW 3442 में सवार हनुमानगंज चौराहा पर 8:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया । अभियुक्त बृजेश पाण्डेय उर्फ बृजेन्द्र की तलाशी से 1 अवैध पिस्टल, 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में बताया कि इसी पिस्टल से मैं अपने साथियों 1.शिवम सिंह 2. अमन सिंह 3. बृजेन्द्र सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था । अभियुक्त शादाब ने बताया कि दाऊद मिया ने मेरी बहन के साथ अभद्रता की थी । इसी बात को लेकर योजना बनायी थी, मैं उसकी हत्या करूंगा । दिनांक 27.05.2020 को बृजेश पाण्डेय उर्फ बृजेन्द्र ने अपने मोबाइल से फोन करके इन्हौना चौराहे पर दाऊद मियां को बुलाया तथा 1. शिवम सिंह 2. बृजेश पाण्डेय उर्फ बृजेन्द्र 3. अमन सिंह 4. बृजेन्द्र सिंह, दाऊद मिया को कार स्विफ्ट डिजायर गाडी सं० यूपी 33 AW 3442 मे बैठाकर थानाक्षेत्र मोहनगंज में एक बाग में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी । बृजेश ने बताया कि मौके पर शादाब नहीं था । अमेठी पुलिस ने बताया विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी लाल मिया पुत्र नन्हे नि0 मोहल्ला मिल्कियाना ग्राम पोस्ट इन्हौना थाना शिवरतनगंज द्वारा लिखित सूचना दी । कि प्रार्थी का लड़का दाऊद मिया दिनांक 27.05.2020 को मोबाइल पर फोन आने के बाद इन्हौना चौराहे पर किसी के बुलाने पर गया था घर नहीं लौटा । जिस सम्बन्ध में थाना शिवरतनगंज पर दिनांक 28.05.2020 को गुमशुदगी दर्ज की गई । दिनांक 30.05.2020 को मोहम्मद दाऊद मिया की लाश मोहनगंज थानाक्षेत्र में मिली है जिस संबन्ध में थाना शिवरतनगंज पर मुकदमा दर्ज है
कोई टिप्पणी नहीं