ब्रेकिंग न्यूज

मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट द्वारा लोगों में खांसी एवं बुखार आदि के लक्षण पाये जाने पर हेल्पलाइन नं0 पर जानकारी दी


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल अब तक की एक दिन में सबसे अधिक 12,589  सैम्पल की कोरोना जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 3828 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 5648 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। आइसोलेशन वार्ड में 4765 मरीजों को जबकि 8963 मरीजों को फैसलिटी क्वारंटीन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि कल 1203 पूल टेस्ट किये गयेे, जिसमें से 1036 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 167 पूल 10-10 सैम्पल के थेे।श्री प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये नये हेल्पलाइन नं0- 18001805146 पर आशा वर्कर्स, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी एवं प्राइवेट मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट द्वारा लोगों में खांसी एवं बुखार आदि के लक्षण पाये जाने पर हेल्पलाइन नं0 पर जानकारी दी जायेगी। इनके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर खांसी या बुखार आदि के लक्षण पाये जाने पर लोगों को ट्रैक किया जायेगा। उन्होेंने बताया कि गांव एवं मोहल्लों में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा घर-घर जाकर बाहर से आने वाले लोगों के सैम्पल लिये जायेंगे। आशा वर्कर्स द्वारा कामगारों/श्रमिकों के घर पर जाकर सम्पर्क कर उनके लक्षणों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार कामगारों/श्रमिकों का सैम्पल इकट्ठा कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 12,80,833 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1163 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक सर्विलांस टीम द्वारा 82,12,555 घरों के 4,17,35,408 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं