ब्रेकिंग न्यूज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की डीएम ने




  1. सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की अन्तर्विभागीय बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयोजित करायी गयी।  जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त विभागों के समन्वय से संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये । उन्होंने सम्बन्धित विभागों को अपनी कार्य योजना स्वास्थ्य विभाग को 30 जून, 2020 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ब्लाक स्तरीय बैठक  एवं प्रत्येक शनिवार जनपदीय बैठक में सम्बन्धित विभाग को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अध्यापकों का एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी, आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यर्त्रियों का संवेदीकरण करें जिलाधिकारी ने पंचायतीराज एवं विकास विभाग को जनसम्पर्क, जन जागरण/स्वच्छ पेयजल, वातावरणीय स्वच्छता हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण, पोषाहार वितरण करने तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से जागरूकता विस्तार करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि एवं सिंचाई विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला पंचायतराज अधिकारी के0के0 चौहान, जिला सूचना अधिकारी के0के0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक पुरूष/महिला, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डब्ल्यूएचओ से डॉ0 वरून सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं