ब्रेकिंग न्यूज

पेट्रोल डीजल के बेतहाशा वृद्धि विरोध में, पूर्व विधायक ने निकाली साइकिल रैली


सुल्तानपुर। सदर जयसिंहपुर के पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुए बेतहाशा वृद्धि के विरोध में साइकिल रैली निकाली। साथ ही पार्टी की ओर से भेजे गए प्रपत्र को भी जनता के बीच में पहुंचाने का काम किया।
गौरतलब हो कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पूर्व विधायक अरुण वर्मा सदर जयसिंहपुर के करौत गांव से मरियमपुर तक साइकिल रैली निकाली। खुद ही साइकिल रैली का नेतृत्व करते हुए पार्टी हाईकमान की ओर से भेजे गए पत्रक को जनता के बीच में पहुंचाया और कहा कि 2022 में पूर्व में अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री रहते हुए कराए गए  विकास कार्यों के दम पर सरकार बनाएगी और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनेंगे। कार्यकर्ता पार्टी की ओर से भेजे गए प्रपत्र को निश्चित तौर पर जनता के बीच में पहुंच जाएं और उन्हें समझाएं। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम वर्मा, गया प्रसाद यादव, मनोज वर्मा, गुड्डू यादव, राम पूजन वर्मा, शौकत अली, पवन वर्मा, मट्टू वर्मा, सूबेदार यादव, युवा सपा नेता संजय वर्मा, दिनेश यादव, राजेंद्र वर्मा, केशव राम, प्रताप बहादुर सिंह, मनोरामपाल, गौरव पांडे, रामपाल,हरिराम आदि साइकिल रैली में सहभागिता निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं