ब्रेकिंग न्यूज

घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति की गला रेत कर हत्या


अमेठी । फुरसतगंज थाना अन्तर्गत हिमांचलपुर मजरे जमालपुर रामपुर गांव निवासी हरिद्वार (60 साल) बीती रात घर के बाहर सो रहा था। हरिद्वार की बेटी विनीता ने बताया कि, रात लगभग एक से दो बजे के आसपास कुछ आवाज आई और जब जागी तो एक व्यक्ति पिता की चारपाई के पास खड़ा था। उसे देखते ही शोर मचाया, लेकिन वह व्यक्ति मौके से भाग निकला। पास जाकर देखा तो खून से लथपथ पिता का शव पड़ा था। उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी। शोर सुनकर गांव वाले भी जुट गए। लेकिन आरोपी का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक फुरसतगंज प्रेमचंद सिंह ने बताया कि रात को जब मैं दबिश देकर अपनी टीम के साथ वापस आ रहा था तो देखा कि रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग पर हिमांचलपुर के पास रात में काफी लोग एकत्र है। जिनके हांथो में लाठियां भी थी, जब गाड़ी रोककर मामला जानना चाहा तो पता चला कि किसी अज्ञात ने हरीद्वार की हत्या कर दी। उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक फुरसतगंज ने बताया कि मु0अ0स0 86/20 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं