बारिश होने से नालियों का पानी लोगों के दुकान और घरों में जा रहा है
सुलतानपुर। कुड़वार बाजार में नालियों की सफाई न होने से बारिश होने से नालियों का पानी लोगों के दुकान और घरों के अंदर जा रहा है कस्बे वासियों ने बताया है कि सफाई कर्मी के न आने से नालियां चोक हैं हल्की सी बारिश होने पर नालियों का पानी दुकान के अंदर और घरों में आ जा रहा है स्थानीय लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी से शिकायत की लेकिन नालियां अभी तक साफ नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं