यात्रियों को ढोने वाली बसें हो रहीं सेनेटाइज
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन सुलतानपुर डिपो की वर्कशॉप पर यात्रियों को छोड़ने के बाद दर्जनों बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है । वहां मौजूद कर्मचारियों ने बस को पहले सैनिटाइजर का स्प्रे करवाया और प्रेशर पाइप के जरिए बसों की धुलाई भी किया । बताते चलें कि जून के प्रारंभिक दिनों से रोडवेज परिसर से बसों का संचालन हो रहा है ।हालांकि अभी भी यात्रियों की संख्या में कमी बनी है।लेकिन रोडवेज परिसर के कर्मचारियों ने एहतियात बरतते हुए बसों को रोज की भाँति सैनिटाइज कर रहे। वहीं बस स्टेशन स्थित रोडवेज के पूर्वी गेट को बांस बल्ली लगाकर एहतियातन बैरिकेडिंग किया गया है । जिससे करोना के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके ।बताते चलें कि बसों का संचालन प्रत्येक रूट पर पहले की भांति शुरू हो गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं