ब्रेकिंग न्यूज

75 जनपदों में 4076 कोरोना के मामले एक्टिव


लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 11308 सैम्पल की कोरोना जांच की गयी। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 4175 जबकि क्वारंटीन वार्ड में 7763 लोग हैं। प्रदेश के 75 जनपदों में 4076 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 6185 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। कल 1211 पूल टेस्ट किये गयेे, जिसमें से 1084 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 127 
पूल 10-10 सैम्पल के थेे।श्री प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 1360119 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1199 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,09,124 सर्विलांस टीम द्वारा 84,04,269 घरों के 4.27 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से जो अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अब तक 64746 लोगों से सम्पर्क किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं