दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम, कोरोना की रिपोर्ट आने पर शव की होगी अंत्येष्टि
सुलतानपुर। गोसाईगंज स्थित टांटिया नगर चौराहे पर हुए रोड एक्सीडेंट में घायल कार सवार युवक की मौत हो गई है ।कार चला रहे डॉक्टर पंकज वर्मा के रिश्तेदार अंकुश वर्मा(32)पुत्र सुरेन्द्र वर्मा गाड़ी के पीछे बैठे थे तभी फैजाबाद से आ रही ट्रक ने कार के पीछे टक्कर मार दिया ।कार की बॉडी से युवक के गले पर गहरा घाव हो गया।घटना सुबह आठ बजे के आसपास की है ।थाना प्रभारी हरिराम यादव ने बताया घायल युवक को पुलिस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया ।उधर रेफर हुए मरीज ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।युवक की कोरोना वायरस रिपोर्ट आने के बाद ही शव को सौंपा जाएगा ।खबर की सूचना पाकर मृतक युवक के निवास स्थान मलिहाबाद(लखनऊ) के परिजन भी लखनऊ पहुंच गए थे ।पता चला है डॉक्टर सुबह लखनऊ से ड्यूटी के लिए जौनपुर के जिला अस्पताल जा रहे थे ।कार चालक डॉक्टर श्री वर्मा वहाँ जिला अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ के पद पर नियुक्त हैं ।एयर बैग खुलने की वजह से वह और बगल बैठे उनकी मां सुरक्षित रहे। फिलहाल गोसाईगंज पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार में रखे सामान को सुरक्षित रखवा लिया है। थानाध्यक्ष हरिराम यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश जारी थी।इससे पूर्व सुबह ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को पुलिस ने बाहर निलवाते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे की सूचना मिलते ही टांटियानगर चौकी प्रभारी सैय्यद नसरुद्दीन व कांस्टेबल अमरजीत यादव ने निजी वाहन से घायलों को अस्पताल भेजवाया।
कोई टिप्पणी नहीं