ब्रेकिंग न्यूज

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को निशुल्क भोजन


सुलतानपुर।नोवेल  कोरोना (COVID 19) की वैश्विक महामारी में प्रवासी मजदूरों के श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने का सिलसिला जारी है ।भूखे/प्यासे यात्रियों को भोजन  कराते हुए  अंबेडकर कल्याण समिति के तत्वावधान में आज पंद्रहवें दिन भी निशुल्क भोजन कराया गया। रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर से प्राप्त यात्री विवरण के अनुसार 8 मई से आज तक कुल 43000 से अधिक प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सुल्तानपुर आ चुके है  समिति द्वारा 19 मई से आज तक लगभग 16000  से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन दान कराया जा चुका है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकारी गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया है । भोजन दान कार्यक्रम में समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिला है साथ ही साथ पड़ोसी जनपद अमेठी के कई दानदाताओं द्वारा भारी मात्रा में खाद्य सामग्री का योगदान किया गया है भोजन दान कार्यक्रम को सफल बनाने में कई विभागों के राजस्व, स्वास्थ्य, ट्रेजरी शिक्षा विभाग वाणिज्य कर विभाग सहित रेलवे के समाजसेवी सरकारी अधिकारी कर्मचारी व  बुद्धिजीवी साथियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्थिक साहयोग निरन्तर किया गया ।

भोजन दान का  संचालन डा0  सुरेश कुमार, रामखेलावन (रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील सदर सुल्तानपुर) डॉ0 जय भीम बौध्द( सचिव अंबेडकर कल्याण समिति ) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज अनेक  सहयोगियों बाबूलाल , नंदलाल गौतम, सुरेश बौद्ध, ओम प्रकाश गौतम (अध्यक्ष अंबेडकर कल्याण समिति ) रामकृपाल एडवोकेट, सुदामा मिश्रा एडवोकेट, राकेश रंजन प्रबन्धक बदली महा विद्यालय कादीपुर,प्रेम शंकर, करर्मेंद्र गौतम एडवोकेट नंदलाल गौतम, विजय गौतम, राम सुमिरन अनुराग भारती, राजकरन रमेश चंद्र , रमेश कुमार, मेवालाल, , सुमेर सिंह भहरती, राम आसरे भारती सहित अनेक समाजसेवियों का सहयोग मिला।

कोई टिप्पणी नहीं