सुलतानपुर।लखनऊ बलिया हाइवे पर भीषण सड़क दुर्घटना । श्रमिकों को लेकर कादीपुर की तरफ जा रही बस गिट्टी लदी ट्रक से भिड़ी। हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की सूचना। घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से भेजा जिला अस्पताल। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर चौराहे के निकट की घटना
जिलाअस्पताल घायल का हाल चाल लेते हैं डीएम और एसपी
सुबह लोकमान्य तिलक ट्रेन से आये दर्जनों यात्री बस से घर जा रहे थे तभी टांटिया नगर के पास ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई और दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा हैं। सड़क दुर्घटना में घायल प्रवासियों का हाल-चाल लेने जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर हकीकत से रूबरू हुई सीएमएस को निर्देश देते हुए कहा कि सभी घायलों का इलाज अच्छी तरीके से होना चाहिए अगर कोई समस्या आए तो उसकी जानकारी तुरंत दे।
बलिया हाईवे पर सड़क दुर्घटना कई श्रमिक घायल
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
6/02/2020 02:20:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं