ब्रेकिंग न्यूज

अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन संस्था के ई पत्रिका का विमोचन


सुलतानपुर । अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन संस्था के ई पत्रिका का विमोचन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व बंगाल प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने किया ।
अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल की अध्यक्षता में व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी ए संजय बिन्दल के संचालन में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बंगले पर एक आन लाइन मीटिंग सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने ई पत्रिका का विमोचन कर संस्था को बधाई दी तथा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजकल डिजिटल का जमाना है और इस हिसाब से ई पत्रिका निकालना ही श्रेष्ठ विकल्प है । उन्होंने संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता एड ने आगे बताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन वैश्य समाज के विभिन्न घटकों का एक सम्मिलित संगठन है जिसकी शाखाएं देश के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि में फैली है जो समाज के उत्थान में सतत् कार्यरत है। संस्था की महिला विंग और युवा विंग भी है जो महिला एवं युवा कल्याण के कार्यों को देखती है।ऑनलाइन बैठक में हृदयेश मित्तल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, जगत नारायण अग्रवाल युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुज शिवहरे राष्ट्रीय महामंत्री, चांदनी गुप्ता महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, अलका अग्रवाल महिला राष्ट्रीय सचिव, ललतेश गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, राज कुमार गर्ग राष्ट्रीय महामंत्री, सचिन गोयल युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आशीष जैन, संजय गोयल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं