सौतेले पिता की हत्या की पुत्र ने
सुल्तानपुर। पिता की मृत्यु होने पर मां ने दूसरे से कोर्ट मैरिज कर ली तो बेटा सौतेले पिता से नाराज रहने लगा। गुस्सा इतना बढ़ा की दोस्तों के साथ मिलकर सौतेले पिता को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कादीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत 35 वर्षीय सुमन जो सूरजभान की विधवा पत्नी थी । एक वर्ष पूर्व विनीत शुक्ला से कोर्ट मैरिज कर ली थी । पूर्व पति से पैदा 17 वर्षीय छोटू पुत्र सूरजभान इस शादी से नाखुश था।मंगलवार को जब 30 वर्षीय विनीत पुत्र राजेन्द्र शुक्ला अपने भाई के साथ गांव आ रहा था तो छोटू व उसके 2 साथियों ने उसे रोककर छड से वार कर गिरा दिया और फिर गोली मार दी । घायल को सीएचसी कादीपुर ले जाया गया, जहां डाक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया । मां के द्वारा तहरीर दी गई है । अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है । कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । पुलिस ने बताया।
कोई टिप्पणी नहीं