ब्रेकिंग न्यूज

गर्भित हथिनी की हत्या पर जिलाध्यक्ष अजय तिवारी ने कड़ी निंदा की


सुलतानपुर। केरल में हथनी की हत्या पर वन्यजीव प्रेमी अजय तिवारी "अजेय" ने कड़ी निंदा की है।उन्होंने केरल सरकार से मांग की है कि वह विशेष जांच दल गठित करके हाथी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे कि पटाखे से हत्या करने वाले दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें । उन्होंने जोड़ा कि वहां (केरल) हर साल हजारों की संख्या में हाथियों की अप्राकृतिक मौत होती है, जो बेहद गंभीर है।उन्होंने केरल सरकार पर उदासीनता और और ऐसी घटना पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया। उन्होंने हाथियों पर विशेष पायलट प्रोजेक्ट और सुरक्षा के तमाम बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। बताते चलें कि *अजय तिवारी "अजेय" जिला अध्यक्ष प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार हैं*।श्री "अजेय" ने लॉक डाउन के दौरान बेजुबान जानवरों कि भोजन पानी की व्यवस्था करते रहे हैं। जिले की सांसद मेनका गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने कई जिले में राशन किट के साथ-साथ बेजुबान जानवरों की भी अपने वॉलिंटियर के माध्यम से मदद करते आए हैं ।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया केरल की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है । इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है । उन्होंने प्रधानमंत्री से भी अपील की है शीघ्र ही इस मामले पर ठोस कार्रवाई की जाए । जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने देश में हो रहे बेजुबान जानवरों की बलि रोकने के कड़े उपाय करने की मांग दोहराई।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान गौ-हत्या की भी घटनाएं सामने आ रही हैं जिस पर जिला प्रशासन ठोस कार्रवाई करें । मालूम हो कि गर्भित हथिनी की हत्या पर चौतरफा हमले से घिरी केरल सरकार ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं