ब्रेकिंग न्यूज

75 जनपदों के लिए ट्रू-नैट मशीन जांच के लिए


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 75 जनपदों के लिए ट्रू-नैट मशीनें उपलब्ध हो जाने का संज्ञान लेते हुए इन्हें तत्काल जिलों में भेजने के निर्देश दिए हैं। इससे टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रू-नैट मशीनें एक सप्ताह के अन्दर कार्य करने लगें। कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर एक सप्ताह में 15 हजार टेस्ट प्रतिदिन किया जाए। प्रत्येक जनपद में सभी वेंटीलेटरों को क्रियाशील रखा जाए। उनकी क्षमता को बढ़ाया जाय। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 31 प्रयोगशालाओं में परीक्षण चल रहा है तथा 12 नये टेस्टिंग लैब की स्थापना हेतु टेण्डर किया गया है। पुलिस बल सहित सभी सुरक्षा कर्मियों तथा मेडिकल टीम को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किए जाए। उन्होंने समस्त जनपदों में टेस्टिंग लैब की स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ।

कोई टिप्पणी नहीं