जमीनी विवाद में हुई मारपीट कई लोग हुए घायल
मौके का निरीक्षण करते एसडीएम व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय
सुल्तानपुर । जमीन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। उपद्रवियों ने 5 बाइको को क्षतिग्रस्त कर 3 को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिनमें 2 की हालत गंभीर देख उन्हे रेफर कर दिया गया है। मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के परसौली मजरे के एंजर गांव का है। ये गांव अयोध्या और सुल्तानपुर जिले के बॉर्डर पर है। इसी गांव की एक जमीन का प्रदीप सिंह ने बैनामा लिया था और उसी की जुताई के लिये वहां गये हुये थे। इसी दौरान वहां कुंवर चौहान नाम का व्यक्ति पहुंचा और उसने इसे अपने पूर्वजों का शमशान बता कर विरोध जताया। जिसके बाद दोनों पक्षो में विवाद शुरू हो गया और जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने 5 बाइको को क्षतिग्रस्त करके 3 बाइकों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना और पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।वहीं घटनास्थल पर पहुंची बल्दीराय एसडीएम ने की माने तो बैनामा लेने वाला प्रदीप सिंह इसे अयोध्या जिले की जमीन बता रहा है, जबकि कुंवर चौहान इसे सुल्तानपुर में बताते हुये अपने पूर्वजो का शमशान बता रहा था, इसी को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल कल यहां अयोध्या और सुल्तानपुर की राजस्व टीम और पुलिस पहुंचेगी और पूरी जमीन की पैमाइश की जाएगी। इसी के बाद फैसला होगा कि ये जमीन कहा आती है।
कोई टिप्पणी नहीं