69 सैंपल जांच में 3 का रिपोर्ट आया कोरोना पॉजिटिव
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें देहली बाजार के संक्रमित युवक के भाई भतीजे जो गुरुग्राम से साथ आये थे वे भी शामिल हैं। एक व्यक्ति कोल्हुवामऊ जयसिंहपुर का है जो मुम्बई से आया है। गुरुवार को आई 69 सैंपल रिपोर्ट में 66 नेगेटिव 3 कोरोना पॉजिटिव आया है।धनपतगंज ब्लॉक के देहली बाज़ार डिहवा के संदीप यादव पहले ही पॉजिटिव थे अब उनके साथ आया भाई संजय यादव और रिश्ते में भतीजा दिलीप कुमार पूरनउपुर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। ये तीनो साथ ही गोमती एक्सप्रेस से लखनउ फिर बस से सुलतानपुर देहली घर आये थे। मुम्बई से बस से कोल्हुवामऊ अपने घर आये श्यामलाल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।तीनो के गांव कंटेन्मेंट घोषित कर सील किये जा रहे है। चांदा सीएचसी में इलाज के दौरान मृत वीरेंद्र की मौत हो गयी थी तब इन्हें संदिग्ध मानकर लोग लाश भी नही छू रहे थे। उनकी सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शव परिवार वालों को दिया जा रहा है के एन आई टी कोविड केयर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे एक मरीज का परिणाम रिपोर्ट नेगेटिव आया है जिसे डिस्चार्ज किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीबीएन त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया
कोई टिप्पणी नहीं