ब्रेकिंग न्यूज

35 लाख रुपये की हरियाण से आ रही स्प्रीट बरामद किया पुलिस ने


सुलतानपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने  रात्रि चेकिग के दौरान ढलापुर के पास एक कन्टेनर को रोकने का प्रयास किया जो नही रुका पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया ।कन्टेनर ढलापुर के पास ही जाकर पलट गया । जिसमे ड्राइवर व कंडक्टर उतर कर भाग गये पुलिस ने कन्टेनर के चेक किया  तो कागजात के आधार पर कन्टेनर  हरियाणा के सोनीपत से प्रदेश में आ रहा था  , कन्टेनर से 7400 लीटर स्प्रीट लगभग 100 ड्रामो में बरामद किया जिसकी बाजार में कीमत 35 लाख रुपये होगी । पुलिस ने गाडी मालिक व ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया  है । थाना कोतवाली देहात पुलिस ने बताया कि शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं