ब्रेकिंग न्यूज

एक दिन मे 16,125 कोरोना सैम्पल की जांच हुई


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल 16,125 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,60,697 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 6,186 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 10,995 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। कल कोरोना संक्रमण से संक्रमित 626 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घर गये। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के डिस्चार्ज होने का प्रतिशत अब 62.09 है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1754 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1521 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 116 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि जांच के कार्य को निरन्तर बढ़ाया जा रहा है। अब आई0टी0पी0सी0आर0 के अतिरिक्त आई0सी0एम0आर0 द्वारा अप्रूब्ड नई तकनीकी एन्टीजन टेस्ट को प्रदेश के कुछ चयनित जनपदों में शीघ्र ही शुरू किया जायेगा। इसे प्रदेश के बड़े शहरों, एनसीआर के ऐसे जनपद जहां ज्यादा केस हैं व लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी तथा गोरखपुर में शुरू किया जायेगा। 
श्री प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 17,92,424 लाख कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,34,747 लाख सर्विलांस टीम द्वारा 99,89,519 घरों के 5,10,05,231 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 88,651 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के कार्य को और गति प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नई व्यवस्था बनाई जा रही है जिसे शीघ्र ही लागू किया जायेगा। 
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में रैण्डम सैम्पलिंग के अन्तर्गत प्रदेश के जनपदों में विभिन्न प्रदेशों से आये हुए कामगारों/श्रमिकों, सभी जनपदों के स्लम्स, आश्रय स्थलों, ओल्ड एज होम एवं बाल सुधार गृह में रह रहे व्यक्तियों के सैम्पल के जांच की गयी। इसको आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भी रैण्डम चेकिंग की गयी। अस्पतालों में रैण्डम चेकिंग के लिए ऐसे लोगों के सैम्पल का चयन किया गया जो लोगों के ज्यादा सम्पर्क में आते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में से केवल 17 जिलों के कुछ अस्पतालों में संक्रमण पाया गया। अस्पतालों में रैण्डम चेकिंग के अन्तर्गत 668 विभिन्न अस्पतालों में 4577 सैम्पल की रैण्डम चेकिंग की गयी। इसमें 25 चिकित्सालयों में 51 सैम्पल पाॅजीटिव पाये गये, जो कुल सैम्पल का 1.10 प्रतिशत है। इन 17 जनपदों में मऊ, संत कबीर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, सुल्तानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, मैनपुरी, आगरा, गाजियाबाद, जालौन, मेरठ, कानपुर नगर, अमरोहा, बागपत तथा गोण्डा शामिल हैं। रैण्डम चेकिंग के लिए रैण्डम चेकिंग टीम जिन स्थानों पर जाती हैं तथा जागरूकता का कार्य भी किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं