ब्रेकिंग न्यूज

अनलॉक-01 में टूट रही होटल कारोबारियों की कमर


सुलतानपुर।अनलॉक -01 में भी होटल व्यवसायियों की कमर टूट रही है ।इस कारोबार से जुड़े सैकड़ों कर्मचारी भी बेरोजगार हो गए हैं।मालूम हो कि कोविड-19 में शहर के तमाम होटल जिला प्रशासन ने अधिग्रहित किया है । महीनों बाद भी वहां ताला जड़ा हुआ है ।आलम यह है कि लोन पर बने होटल व्यवसायियों को वक्त की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। अधिकांश होटल मालिक को खर्चा निकालना मुश्किल हो गया है ।बीते कई महीने से होटल व्यवसाय अन्य व्यवसायों की तरह भी घाटे में जा रहा है । बताते चलें कि कोविड-19 के अंतर्गत जिला प्रशासन ने शहर के तमाम होटल को अधिग्रहण किया था ।मंशा थी कि जरूरत पड़ने पर वहां पर कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों को रोका जाता ।इतना ही नहीं इन होटल्स में मरीजों की देखरेख करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरेंटिन करने की व्यवस्था बनी थी । लेकिन अभी भी अधिकांश ऐसे होटल हैं जिनको जिला प्रशासन ने छुआ तक नहीं।  बावजूद इसके अनलॉक होने पर होटल पर की गेट पर ताले जुड़े हैं। होटल बृंदावन हो, क्लार्क इन समेत अधिकांश होटल अभी भी घाटे में चल रहे हैं ।इस बाबत एडीएम एफआर ने बताया कि कोविड-19 के क्रम में होटल अभी अधिग्रहित रहेंगे ।उन्हें खोलने का कोई आदेश अभी नहीं आया है।फिलहाल होटल मालिकों के कहना है कि होटल खोलने का का निर्णय अब शाशन ने जिला प्रशासन पर छोड़ रखा है बावजूद उनकी कोई चिंता नही कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं