ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी में मिले कोरोना पॉजिटिव आठ मरीज


उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद  में आठ नए कोरोना मरीज मिलने से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो गई है। नए मरोज बाज़ारशुकुल भादर संग्रामपुर व जामो के रहने वाले तथा मुम्बई गुजरात व मेघालय से आये हैं।अयोध्या, रमेश व संदीप पीपरपुर गांव ब्लॉक भादर के निवासी है सूरत से आये हैं। सूरज बड़गांव व नँदकिशोर कालिकन भौसिंघपुर के हैं ये दोनों मुम्बई से आये हैं। महोना बाज़ारशुकुल के मोहम्मद रईस मेघालय से व इसी ब्लॉक के मकदूमपुर निवासी अकरम अहमदाबाद से आये हैं।
जामो ब्लॉक के परसरामपुर निवासिनी किरन सूरत से आई है। इनकी सब की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उन्हें गौरीगंज के एल -1 हॉस्पिटल  में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। इन मामलों की पुष्टि डीएम अरुण कुमार ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं