ब्रेकिंग न्यूज

नदी में नहाने गए दो भाई डूबने से हुई मौत


सुलतानपुर। गोमती नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने एक  मृतक की शव बरामद कर लिया है। दूसरे की तलाश जारी है।कादीपुर कोतवाली के राईबीगो अटरा निषाद बस्ती के राम लखन निषाद के दो पुत्र शिव श्याम 12 वर्ष व शिव जन्म 22 वर्ष गोमती नदी में दोपहर लगभग एक बजे नहाने गए थे ।इसी बीच शिव श्याम डूबने लगा। छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बड़ा भाई शिव जन्म भी डूब गया। थोड़ी दूर पर नदी में मछली पकड़ने गए मछुआरों ने घटना को देखते ही दोनों की तलाश शुरू कर दी । शिव जन्म  का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरे भाई  के शव की तलाश जारी है ।मौके पर एसडीएम महेंद्र कुमार सिंह, सीओ सुरेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक बंश राज पांडेय ,ग्राम प्रधान सहित काफी लोग मौजूद हैं। दूसरे भाई का शव नदी में तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं