जनपद मे मिला चार कोरोना पॉजिटिव
सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने अवगत कराया है कि नसीम पुत्र मुस्तकीम उम्रलगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम अरवल तहसील बल्दीराय दिल्ली से आए थे तथा शाहिद अली पुत्र अरमान अली उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी ग्राम दाउदपुर तहसील बल्दीराय साबिर अली पुत्र भूलन उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी ग्राम इब्राहिमपुर तहसील बल्दीराय एवं वाहिद अली पुत्र बदरुद्दीन उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ग्राम इब्राहिमपुर तहसील बल्दीराय जनपद मोहम्मद इरशाद के साथ दिनांक 10 मई 2020 को ट्रक द्वारा अहमदाबाद से आए थे ज्ञातव्य है कि मोहम्मद इरशाद पूर्व में पॉजिटिव पाया गया था/उपर्युक्त चारों व्यक्तियों को फैसिलिटी क्वॉरेंटाइनसेंटर फरीदीपुर में क्वॉरेंटाइन कर इनका सैंपल जांच हेतु भेजा गया था जो आज दिनांक 12- 5 -2020 को आईआईटीआर लखनऊ से प्राप्त हुआ ,आईआईटीआर लखनऊ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उपरोक्त चारों व्यक्ति कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं परंतु इन व्यक्तियों में कोविड 19 के कोई लक्षण परिलक्षित नहीं है उक्त पॉजिटिव पाए गए चारों व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में निर्मित L-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर समुचित उपचार प्रारंभ कर दिया गया है ग्राम दाउदपुर एवं इब्राहिमपुर तहसील बल्दीराय को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सर्वे की कार्यवाही चल रही है एवं ग्राम अरवल तहसील बल्दीराय को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने की कार्यवाही की जा रही है ।जनपद वासियों अपील की जाती है कि कोरोना वायरस कोविड19 के बचाव हेतु जो भी उपाय बताए गए हैं उन्हें अपने व्यावहारिक जीवन में अंगीकार करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि हम सब जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रख सके ।अपने घर में रहे ;सतर्क रहें ;जागरूक रहें ; सुरक्षित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं