ब्रेकिंग न्यूज

विभिन्‍न शहरों से आज कुल 8 ट्रेनें रवाना

ट्रेन संख्‍या 02442, नई दिल्ली से बिलासपुर जाने वाली स्‍पेशल ट्रेन आज यानी 12 मई 2020 को नई दिल्‍ली रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। कोविड-19 के कारण यात्री ट्रेन सेवाओं के निलंबन के बाद बहाल होने वाली यह पहली स्‍पेशल ट्रेन है। इस ट्रेन के रवाना होने के साथ भारतीय रेलवे की यात्री ट्रेन सेवाओं की बहाली एक क्रमबद्ध तरीके से शुरू हो गई है। कुल 3 स्‍पेशल ट्रेनें आज नई दिल्ली से प्रस्थान करेंगी जबकि कुल 5 स्‍पेशल ट्रेनें अन्य शहरों से नई दिल्ली की ओर प्रस्थान करेंगी। ये स्‍पेशल रेल सेवाएं भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही श्रमिक स्‍पेशल के अतिरिक्त होंगी।
नई दिल्ली से बिलासपुर जाने वाली स्‍पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले 1177 यात्रियों के लिए कुल 741 पीएनआर बनाए गएनई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले 1122 यात्रियों के लिए कुल 442 पीएनआर बनाए गए और नई दिल्‍ली से बेंगलुरू जाने वाली स्‍पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले 1162 यात्रियों के लिए कुल 804 पीएनआर बनाए गए।
नई दिल्‍ली सहित विभिन्‍न शहरों से आज कुल 8 ट्रेनें रवाना हो रही हैं। ट्रेनों का विवरण नीचे दिया गया है:
क्रम संख्‍या
ट्रेन संख्‍या
        से 
तक
1
02301
हावड़ा
नई दिल्‍ली
2
02951
मुम्‍बई सेंट्रल
नई दिल्‍ली
3
02957
अहमदाबाद
नई दिल्‍ली
4
02309
राजेन्‍द्रनगर (टी)
नई दिल्‍ली
5
02691
बेंगलुरू
नई दिल्‍ली
6
02692
नई दिल्‍ली
बेंगलुरू
7
02424
नई दिल्‍ली
डिब्रूगढ़
8
02442
नई दिल्‍ली
बिलासपुर

कोई टिप्पणी नहीं