लाक डाउन में फंसे छात्रों को उनके घर पहुंचाया जिला प्रशासन ने
अमेठी। लाक डाउन में फंसे छात्रोंं को जिला प्रशासन के सहयोग से जवाहर नवोदय विद्यालय अमेठी के 22 बच्चे (14 छात्र 8 छात्राएं) जो जवाहर नवोदय विद्यालय अलप्पी (केरल) में फंसे हुए थे उनको केरल राज्य के प्रशासन से वार्ता कर दिनांक 12 मई 2020 को वापस लाया गया, इसके साथ ही केरल राज्य के 19 बच्चे (11 छात्र 8 छात्राएं) जो नवोदय विद्यालय अमेठी में फंसे थे उनको खाना, पानी व सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए बस द्वारा नवोदय विद्यालय अलप्पी (केरल) दिनांक 07 मई 2020 को भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं