डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह के निर्देशन में 5 टीमों का गठन किया । जिसमें 2 टीमों का पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने व 3 टीमों का पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी बल्दीराय ने किया । थाना-क्षेत्र गोशाईंगज अन्तर्गत ग्राम-सलारपुर में 25 की रात्रि में प्रेम-प्रसंग में लड़की से मिलने आये लालमणि उर्फ लल्लू द्वारा लड़की के माँ-बाप की हत्या कर दी गयी थी । जिस सम्बन्ध में थाना गोसाईगंज मु0अ0सं0- 218/2020 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा अभियुक्त को कटका सेमरी रोड बलरामऊ प्लाण्ट के समाने से दिन मे 1.35 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया । अभियुक्त से कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वंदना उम्र 23 वर्ष पुत्री राम मिलन से प्रेम प्रंसग पिछले दो साल से चल रहा था । लडकी के परिजनो ने शादी के लिए मना कर दिया था । रात को लडकी के घर आया और उसके उपरांत शादी के लिए कहा लेकिन जब शादी के लिए मना किया तो सबसे पहले पिता के ऊपर हमला किया फिर उसके उपरांत मां उसकों बचाने गई तो मां को बांका और फरसे से मार दिया । डबल मर्डर का खुलासा 12 घंटों के अंदर करने पर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया
कोई टिप्पणी नहीं