श्रमिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंचा श्रमिकों को लेकर
लखनऊ -श्रमिक स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंची। ट्रेन में 17 कोच लगाकर कुल 829 श्रमिक चारबाग स्टेशन लाये गए। यहां से परिवहन विभाग की 65 बसों की मदद से श्रमिकों को अलग अलग 27 जिलों की बसों में बैठाकर रवाना किया गया। इससे पहले स्पेशल ट्रेन में भी श्रमिकों को जिलेवार अलग अलग बिठा कर भेजा गया रेलवे ने श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन कराते हुए कोच से बाहर निकाला। यहां पर पोर्टिको प्रथम और द्वितीय में गोले वाली मार्किंग कर एक एक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग कर उनका तापमान, नाम, पिता का नाम, पता व फ़ोन नंबर दर्ज किया गया। पोर्टिको प्रथम में चार और द्वितीय में दो लाइन में लगाकर श्रमिकों को बसों में भेजा गया। इस काम की कमान जीआरपी और आरपीएफ ने संभाली। हालांकि, रेलवे की ओर से 44 टीसी (टिकट कलेक्टर) की ड्यूटी भी लगाई गई। जीआरपी ने 8 पीपीई किट से तैयार कर सिपाहियों को श्रमिकों को बाहर निकालने की ज़िम्मेदारी सौंपी जबकि प्रत्येक कोच के दोनों गेट पर 34 सिपाही अतिरिक्त लगाए।रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के भिवंडी रोड से गोरखपुर 01901 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर के रास्ते होते हुए रविवार शाम 6 बजे चारबाग से गुजरेगी जबकि गुजरात के वसई रोड से गोरखपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन उक्त रास्ते से रात 10.05 बजे ऐशबाग के रास्ते गोरखपुर जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं