कोरोना योद्धाओं पर फूलों की वर्षा की वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने
लखनऊ: कोरोना योद्धाओं पर फूलों की वर्षा की वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने भारतीय वायुसेना ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) के ऊपर से फ्लाईपास्ट किया और 'कोरोना योद्धाओं' के प्रति आभार प्रकट करने के लिए फूलों की वर्षा की। कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं. ये अनमोल नजारा पूरे हिन्दुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिल रहा है. वहां पर मौजूद लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय का नारा लगाया
कोई टिप्पणी नहीं