जनपद में मिले दो कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के दो लोगों का रिपोर्ट आया कोरोना पॉजिटिव। कुल संख्या 26 हो गयी है। दोनो मरीज थाना लंभुआ व थाना कुड़वार के रहने वाले हैं । जिलाधिकारी सी इंदुमती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी ।कि लम्भुआ के वैनी गाँव निवासी शेषमणि अपने बेटे अरविंद के साथ ट्रक से मुंबई से आये थे घर आये तो उन्हें बुखार की शिकायत हुई वे फालिज के मरीज है उन्हें जांच में लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जांच में संक्रमित पाए गए। तो इलाज के लिए एल-3 कोविड हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया है इसी तरह कुड़वार थाने के रकेडीह निवासी सुनील कुमार पुत्र रामनाथ ने 8 को दिल्ली में जांच कराई फिर 12 को पैदल और अन्य साधनों से 15 मई को घर थाना कुड़वार रकेडीह आ गए । 19 मई को दिल्ली से सूचना मिली की सुनील कुमार कोरोना पॉजिटिव हैं। जानकारी के बाद KNIT एल-1 हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । वैनी व रकेडीह गांव को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित करके अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं