ब्रेकिंग न्यूज

एक जून से स्पेशल ट्रेनों देखिए ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे एक जून से स्पेशल ट्रेनों के रूप में करीब 200 ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इसमें राजधानी के चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन से एक बार फिर लखनऊ मेल और पुष्पक एक्सप्रेस जैसी ही डेढ़ दर्जन ट्रेनें गुजरेंगी व चलेंगी। इन ट्रेनों में गुरुवार सुबह 10 बजे से बुकिंग खुलेगी। ट्रेनों में बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन होगी।स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को रेलवे की गाइडलाइन का पालन करना होगा। इन ट्रेनों की खास बात यह होगी कि स्पेशल ट्रेन होने के चलते इन ट्रेनों के नंबर जीरो से शुरू होंगे। इसके साथ ही 12 जून से रेलवे 30 एसी स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगा। ट्रेनों में सामान्य किराये के साथ एसी, स्लीपर और जनरल तीनों कोच होंगे। यात्रियों को इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
इन नियमों का करना होगा पालन : 
 मास्क पहन कर ही सफर कर सकेंगे यात्री
 स्टेशन पर 90 मिनट से पहले ही पहुंचना होगा अनिवार्य
 थर्मल स्कैनिंग कराए बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
एसी कोच से सफर के लिए तकिया व चादर लाना होगा
 सफर से पहले मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर ब्यौरा देना होगा
 एजेंट के बनाये टिकट मान्य नहीं होंगे
 वेटिंग लिस्ट और आरएसी यात्रियों को नहीं मिलेगा प्रवेश

कोई टिप्पणी नहीं