ब्रेकिंग न्यूज

कल शाम से लापता मासूम बच्ची का शव मिला नहर में


सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर पुसौली गांव से जुड़ा मामला।  शनिवार को पिता के साथ खेत गई मासूम अचानक हुई थी लापता। आज खेत के बगल स्थित शारदा सहायक नहर खंड 16 के बहते पानी में मिला मासूम का शव
https://www.sultanpurtimes.in/2020/05/blog-post_66.htmlअधिक जानकारी के लिए यह खबर पढ़ें
घटनास्थल से 5 किलोमीटर की दूरी पर बच्ची का बहता दिखा शव नहर में शनिवार की शाम से ही स्थानीय पुलिस व पीड़ित परिवार बच्ची की कर रहे थे खोज नहर और गांव के आसपास शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी स्थानीय पुलिस

कोई टिप्पणी नहीं