शाम से बालिका हुई लापता नहर में डूबने की आशंका
सुलतानपुर।शनिवार की देर शाम को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर गांव के निवासी भैया राम की लगभग 4 वर्षीय पुत्री महक हुई लापता। परिजनों के साथ शाम को शारदा सहायक खंड नहर 16 के किनारे स्थित खेत में गई थी । थोड़ी देर बाद अचानक गायब हो गई । परिजनों ने सोचा वह घर चली गई । घर पहुंचने पर बालिका के न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास बालिका की काफी खोजबीन की लेकिन बालिका के न मिलने पर , ग्रामीणों ने आशंका जताई कि शारदा सहायक खंड नहर 16 खेत के बगल होने से डूबने की आशंका जताई कुछ ग्रामीण और स्थानीय पुलिस नहर मे उतर कर खोजबीन कर रहे हैं खबर लिखे जाने तक नहर में बालिका की तलाश जारी
कोई टिप्पणी नहीं