बीयर की ओवर रेटिंग पर 75 हजार प्रशमन आरोपित
सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा ओवर रेटिंग के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें बीयर दुकान वार्ड नं0-05 लालडिग्गी के अनुज्ञापी के विक्रेता द्वारा रू0 10/- अधिक लेकर ओवर रेटिंग करते हुए पकड़ा गया है। जिस पर आवश्यक कार्यवाही कर रू0 75,000/- प्रशमन आरोपित किया गया है। भविष्य के लिए अनुज्ञापियों को सचेत किया जाता है कि अगर किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग पायी जाती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही जायेगी। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि ओवर रेटिंग के विरूद्ध अनवरत अभियान जारी रखें।
कोई टिप्पणी नहीं