अवैध शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया पुलिस ने
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशऩ में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 मंजू देवी चौकी इंचार्ज निराला थाना कोतवाली नगर ने पुलिस टीम के साथ अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत करौदिया भठ्ठा से कुल 2 कुंटल लहन 2 भट्टियों व शराब बनाने के उपकरणो को नष्ट किया।
कोई टिप्पणी नहीं