ब्रेकिंग न्यूज

सील एरिया पर ड्रोन कैमरे से प्रशासन की है नजर

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान द्वारा नगर क्षेत्र के साथ-साथ खैराबाद, अन्नू चौराहा आदि का भ्रमण कर लाँक डाउन  का लिया जायजा व ड्रोन के माध्यम से कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्रोन के माध्यम से सील एरिया हर एक गतिविधियों पर सतर्क नजर रखी  व लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की  कि लाकडाउन व सोशल डिस्टोन्सिग पालन करे ।


मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिकगण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे । जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से आज तहसील सदर सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में बताया कि कोविड-19 के ट्रैकिंग के लिये कन्टेनमेण्ट जोन, खैराबाद के एक कि0मी0 की परिधि में सील एरिया में मेडिकल चेकअप के लिये टीम 70 टीम तैयार किया गया। टीम में आशाबहू, आंगनबाड़ी, राजस्व कर्मी और पुलिसकर्मी की बनाई गई संयुक्त टीम। जनपद शहर के लगभग 9976 घरों में सभी को (कोविड-19) के रोकथाम/बचाव की जानकारी देगी। मेडिकल चेकअप, सील एरिया में सभी सामान डोर टू डोर पहुंचाया जा रहा। स्वास्थ्य कार्यों के लिये 102, 108 पर फोन करने के निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल के साथ-साथ पूरी टीम घर-घर जाकर सब से जानकारी प्राप्त करेंगे और कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव सम्बन्धी जानकारी भी देंगे। यदि कोई पूंछ-ताँछ करने पर नाराजगी व्यक्त करता है, तो आप सब को उनके साथ संयमित रहकर विनम्रता पूर्वक व्यवहार करना है। विशेष परिस्थितियों में 112 पर सूचित करना है और सब को बताना है कि हम सब यह जानकारी आप सब के हित के लिये एकत्रित कर रहे हैं। उन सब को यह भी बताना है कि आप सब सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ अपने-अपने घरों में रहें, लाँक डाउन का पूर्णतयः पालन करें। इसी में हम सब की भलाई है।

कोई टिप्पणी नहीं