ब्रेकिंग न्यूज

घर जाकर पहुँचाई राहत सामग्री पुत्र के आकस्मिक निधन पर संस्था ने परिजनों की मदद किया

(सुल्तानपुर) लॉकडाउन में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से फँसे दर्जनों राजगीर व मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराई गई। "313 समाज सेवा समिति" के अध्यक्ष सिराज अहमद उर्फ पप्पू ने बघराजपुर ,गारापुर, प्यारेपट्टी, सिरवारा रोड ,नारायणपुर, दोमुंहा कुड़वार बाजार ,सोहगौली आदि क्षेत्रों से आए दर्जनों मजदूरों को राशन किट वितरित किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन किट वितरित किया।संस्था के तमाम कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को वाहन के जरिए राशन किट उनके घरों तक पहुंचाया ।संस्था अध्यक्ष सिराज अहमद ने बताया कि उन्होंने आगजनी से प्रभावित कुड़वार के धराएं पहुँचकर रफीक, शफीक पुत्र रूस्तम के घर भी राशन भिजवाया।यथा संभव आर्थिक मदद भी की गई।हसनपुर के युवा कृषक शंकर नारायण तिवारी की थ्रेसर से की मौत के बाद समाजसेवी पप्पू उनके परिजनों से मिलकर उनकी सहायता की और भविष्य में जरूरी मदद करने का भरोसा दिलाया।उन्होंने आश्वस्त किया कि भले ही जिले में एक कोरोना मरीज मिल गया हो ।लेकिन घबराने की बात नहीं है हम सभी लोग प्रशासन के नियमों का पालन करेंगे।हाथ मिलाने की जरूरत नही-सलाम और नमस्ते की परंपरा से भी कोरोना भागेगा,कोरोना जरूर भागेगा।

कोई टिप्पणी नहीं