हर रास्ते को पुलिस ने किया सील
सुलतानपुर। खैराबाद हॉटस्पॉट बनाने के बाद प्रशासन पूरी तरह तैयार, खैराबाद मोहल्ले को जाने वाले हर रास्ते को पुलिस ने किया पूरी तरह सील भारी संख्या में पुलिस टीम है तैनात पैदल जाने वाले लोगों से भी हो रही पूछताछ, सूडानी नागरिक के कोरोना पॉजिटिव होने पर खैराबाद इलाके को लेकर प्रशासन गम्भीर खैराबाद के जामे इस्लामिया मदरसा में ठहरे थे 10 सूडानी नागरिक समेत 15 लोग, 50 मेडिकल टीमें करेंगे खैराबाद इलाके के रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग, जाँच करने के लिए तैयार है प्रशासन।
कोई टिप्पणी नहीं