ब्रेकिंग न्यूज

सील एरिया का निरीक्षण किया डीएम व एसपी ने

सुल्तानपुर जाम इस्लामिया मस्जिद में जमाती के रुके  होने  के बाद एक  सूडान नागरिक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने खैराबाद मोहल्ले को चारों तरफ से 1 किलोमीटर की एरिया में सील कर रखा है जिसकी निगरानी जिलाधिकारी सी इंदुमति व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा शाहगंज चौराहे से शुरू करते हुए नेशनल टॉकीज होते हुए दरियापुर रोड शाहगंज चौराहा पर आकर समाप्त हुआ बाद मंडी चौराहे पर ड्रोन कैमरे को  छोड़ते हुए  खैराबाद मोहल्ले की गलियों व सड़कों पर जाकर निगरानी करेगा  नगर के नागरिकों को संदेश देने का प्रयास जिला प्रशासन ने किया हर चप्पे-चप्पे पर जिला प्रशासन की नजर है लॉक डाउन का अनुपालन ना करने पर जेल जाना पड़ेगा इसके पूर्व तहसील परिसर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं लेखपालों को किट देकर सील किए गए क्षेत्र में रवाना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो एरिया सील किए गए हैं वहां पर यह लोग घर-घर जाकर उनकी समस्याओं को बारे में जानेंगे अगर कोई बीमार होगा तो उसका इलाज की व्यवस्था होगी किसी को कोई खाने पीने और किसी चीज की जरूरत होगी तो  उनके घर पर पहुंचाई जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं