ब्रेकिंग न्यूज

भूखे पशु पक्षियों तक प्रतिदिन भोजन पहुंचा रही है


सुल्तानपुर। क्षेत्र में हर रोज कई किलोमीटर दूर बाहर निकल कर जानवरों तमाम पशु पक्षियों को जनपद में प्रतिदिन पैदल व अपनी स्कूटी से बाहर निकल कर फल, सब्जियां,रोटी, बिस्किट,व दाना,आदि पशु, पक्षियों को जहा भी देखती गाड़ी से उतरकर उन भूखे पशु पक्षियों के सामने खाने का सामान रख देती है ।और जब तक उन्हें खिला नहीं देती उन्हीं के साथ लगी रहती है। लॉकडाउन के दिन से लगातार बेजुबान जानवरो के प्रति  सेवा कार्य की सराहना पूरे जनपद सुल्तानपुर में हो रही  है । सामाजिक कार्यकर्ता संगीता शुक्ला ने आगे बताया कि हर इंसान अगर अपनी अपनी जिम्मेदारी समझकर बेजुबान जानवरों की सेवा में आ जाए तो आज अपना देश सोने की चिड़िया बन जाए कोरोना वायरस से बढ़े इस खतरे ने इंसान के साथ बेजुबानों का जीवन भी संकट में ला दिया है इन बेजुबानों का मानव जीवन से गहरा नाता है जिनका प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में अहम योगदान है इसलिए इन्हे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है इस संकट में इंसानों को पूछने वाले भी दिख रहे हैं पर बेजुबानों की फिक्र करने वाले गिने-चुने लोग ही दिख रहे है ऐसे में हमारा आपका फर्ज बनता है कि भूखे बेजुबानों का सहारा बने।

कोई टिप्पणी नहीं