ब्रेकिंग न्यूज

भय को दरकिनार कर इंसानियत की डगर पर मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड

सुल्तानपुर। कोरोना वायरस कोविड19 ने चहुँओर कोहराम मचा , सम्पूर्ण संसार मे भयावह स्थिति उतपन्न कर रखा है। अब राष्ट्रप्रमुखों के माथे पर जहाँ शिकन आ रही है, तो प्रशासन के भी पसीने छूट रहे है। सुल्तानपुर में अब जबकि एक व्यक्ति की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है फिर भी ऐसे समय में भय को दरकिनार कर इंसानियत की डगर पर मानवता सुरक्षा बोर्ड के कदम बढ़ चले  है। अगर दूसरे लोग तकलीफों में जल रहे हों, तो भला हम खुश कैसे रह सकते हैं? यह तो इंसानियत के खिलाफ है।  मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड के डीजी डॉ संतोष सिंह अंश को सूचना मिली कि बनकेपुर गाँव मे कुछ मजदूर, गरीब, रिक्शा चालक है जिन्हें भोजन व्यवस्था करने में बहुत कठिनाई हो रही है , फिर क्या था  अंश अपनी टीम के कर्मठ साथियों के साथ बनकेपुर पहुँच कर ऐसे परिवारों को  राशन किट  प्रदान किया। यहाँ मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड के प्रभारी शैलेन्द्र यादव,  जिला अध्यक्ष लालमणि यादव, अभिषेक पांडेय, संदीप पांडेय ,दूबेपुर ब्लाक अध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रांजल यादव, महासचिव सलमान अहमद, सतवेंद्र सिंह, शिवम विश्वकर्मा, अरुण कुमार, सत्यम कुमार उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस मानवीय कार्य की सराहना की।

2 टिप्‍पणियां: